आज कल ऑफलाइन कुछ नही रहा है, सब कुछ ऑनलाइन है | चाहे यह बिजली बिल भरना हो, या ट्रेन की टिकट काटनी हो | ऐसे में सभी को अपना करियर भी ऑनलाइन ही बनाना है |

यह सही भी है | टेक्नोलॉजी के आने के बाद आप सभी लोग ऑनलाइन करियर की तरफ जा रहे है, जैसे की यूटयूबर, ब्लॉगर, फ्रीलांसर या फिर डिजिटल मार्केटिंग में करियर |

आप भी ऑनलाइन करियर की तरफ ही जाए | ऑनलाइन पैसे कमाने की दिशा में, फ्रीलांसर बनाना, एक अच्छा विकल्प है | क्युकी इसमें आपको एक स्किल सीखनी है, और उसे अच्छे से फ्रीलांसिंग क्लाइंट के लिए मार्केट/प्रमोट करना है |

अब सवाल पर आते है कि ऑनलाइन फ्रीलांसिंग में करियर बनाने के लिए कोनसे प्लेटफार्म है?

9-best-online-freelancing-platforms-in-hiindi


9 ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जहां पर आप अपना फ्रीलांसिंग करियर शुरू कर सकते है |

  • Upwork
  • Fiverr
  • Truelancer
  • 99designs
  • Guru
  • Toptal
  • Designhill
  • PeoplePerHour
  • LinkedIn

इन सभी प्लेटफार्म को कैसे इस्तेमाल करना है? अगर आप यह जानना चाहते है, तो मैंने अपने पर्सनल ब्लॉग - कुमारगौरवसिंह डॉट कॉम, पर बहुत डिटेल में इन सभी प्लेटफार्म के बारे में लिखा है | 

आप गूगल पर मेरा ब्लॉग सर्च करके जरूर पढ़ें |

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook