आप लोग यूट्यूब पर ये माइलस्टोन पूरा करके पैसे कमाने का सोच रहे है | वही एक तरफ मैं हूँ, जो अपने चैनल पर इतना व्यू पाने के बावज़ूद भी 1 रुपिया भी नहीं कमा पा रहा |

पर यूट्यूब पर लगातार एक-डेढ़ साल काम करने के बाद मैंने कुछ ऐसा सीखा, जो बहुत मुश्किल से creators सीख पाते है | आपको बताऊंगा, पर पहले यह proof देखिये |

youtube-par-4000-hr-kaise-poore-kare

चैनल का नाम "Inspiration Hindi" था, जो की Live Hindi से प्रेरित होकर बनाया गया था | पर चैनल मोनेटाइज ना होने की वजह से मैं डिप्रेशन में आ गया | 😂

इस चैनल को मैंने डेढ़ साल मेहनत करके सींचा, पर यूट्यूब वालो ने कभी चैनल monetize करने के लिए eligible नहीं समझा |

लेकिन मैं आपको अपना अनुभव बताता हूँ, जो मैंने यह यूट्यूब चैनल बनाने और इसे चलाते समय सीखा | यूट्यूब 2 तरीकों से आपके चैनल को monetize करता है |

  1. या तो आपके चैनल पर अपलोड वीडियो पर 4000 घंटे का watchtime हो + 1000 subscribers हो |
  2. या फिर आपके यूट्यूब shorts वीडियो पर 10मिलियन views हो + 1000 subscribers हो |

दोनों हालात में, आपके पास एक हज़ार सब्सक्राइबर होने ही चाहिए, यह होना अनिवार्य है | क्या आप जानते है, आपको केवल 3-5 वायरल वीडियो चाहिए - 4000 घंटे का वाचटाइम पूरा करने के लिए |

ऊपर दिखाए गए मेरे चैनल पर केवल एक ही वीडियो वायरल हुई थी, जो मैंने डाबर कंपनी पर बनाई थी | और आपको जान के हैरानी होगी कि 90% वाचटाइम उसी वीडियो से पूरा हो गया था |


आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल के लिए वायरल टॉपिक ढूंढे?

ऐसा करने के लिए आपको कुछ बातों का धयान रखना होगा | ये सभी Tips कुछ इस तरह है |

  • हमेशा नए और ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही अपना वीडियो बनाइये |
  • कोशिश करिये की आपके पास एक अच्छी कहानी हो | यदि आप एक अच्छी कहानी में लोगों को बंधेंगे, तो आप पाएंगे की उस वीडियो पर views की संख्या ज़्यादा होगी |
  • इस बात का भी ध्यान रखिए कि आपकी वीडियो 8 मिन्ट से ज़्यादा लंबी हो, क्युकी इससे आपको 4000 घंटे पूरे करने में मदद मिलेगी |
  • यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय SEO फ्रेंडली टाइटल लिखे | साथ में यूट्यूब टैग में अपने टॉपिक से मिलने वाले Keywords ज़रूर डाले | आपका वीडियो पर इम्प्रैशन और ट्रैफिक बढ़ेगा |
  • अपने वीडियो को वेबसाइट पर भी एम्बेड करें | ऐसा करने से आपके वीडियो को यूट्यूब के इलावा गूगल सर्च से भी ट्रैफिक मिलता है |

तो अब आप जान ही गए होंगे कि किस तरह से यूट्यूब पर 4000 घंटे का वाचटाइम पूरा किया जाता है | याद रहे आपको केवल 5 ही वायरल वीडियो चाहिए चैनल monetize करने के लिए | लेकिन इसकी तैयारी थोड़ी लम्बी होगी |

ऐसा भी हो सकता है की कुछ वीडियो क्रमश फ्लॉप हो जाये | पर आप अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करें |

PS: आप चाहे तो हमारे कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड एप्प भी Google Play Store से डाउनलोड करे सकते है | यह एकदम free ऐप्प है | WhatYouRemind LITE 

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook