आज के समय में इंस्टाग्राम पर एक्टिव यूजर की संख्या 235 करोड़ से ऊपर है | ऐसे में मैं यह मान कर चल रहा हूँ की आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है जो अपने followers बढ़ाना चाहते है |
हो सकता है मेरा उत्तर आपको निराश कर दे | क्युकी एक दिन में 1000 फॉलोअर्स 2 ही तरीक़े से अर्जित किये जा सकते है |
- या तो आप कोई सेलिब्रिटी है, जिसकी वेब सीरीज, फिल्म या सीरियल रिलीज़ हो रहा हो |
- या फिर आप कोई आम आदमी हो, और आपकी वीडियो, रील या फोटो वायरल हो जाये |
मोटा-माटी यह समझिए कि रातों-रात लाटरी जीतना, ड्रीम11 विनर बनना, स्टार बनना या फिर किसी देश का प्रधान मंत्री बनना ही आपको एक दिन में इंस्टाग्राम पर ग्रोथ दिला सकता है |
लेकिन यदि आप अपना goal एक लम्बे समय (कम से कम 6 महीने से 1 साल भर ) का रखें तो 1000 क्या, आप 1 मिलियन followers भी अपने साथ जोड़ सकते है | आइये, जानते है कैसे?
इंस्टाग्राम पर लाखों followers बनाये | (5 Practical tips to increase followers on Instagram)
- आप अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाये | क्युकी लोग आपको आपकी reputation की वजह से follow करते है | आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर में headshot रखिये, डिस्क्रिप्शन और bio links भी रखिये |
- इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया है, और आपको भी वहां पर सोशल बनना पड़ेगा | आपको इंस्टाग्राम पर माइक्रो influencers और users के पोस्ट, रील्स को like/comment करके engagement हासिल करना होगा |
- इंस्टा पर आप अपनी फील्ड से जुड़े हुए लोगों को फॉलो ज़रूर करें | क्युकी ऐसा करने से आपको फ्री प्रमोशन मिलेगा |
- आप यह भी पाएंगे की आपकी फील्ड से जुड़े लोग क्या-क्या पोस्ट करते है | आपकी अच्छी-ख़ासी रिसर्च हो जाएगी |
- इंस्टाग्राम के नए फ़ीचर जैसे की रील्स, चैनल और गाइड को ज़रूर यूज़ करिये | क्योंकी जो लोग नए फीचर्स को इस्तेमाल करते है, इंस्टाग्राम का अल्गोरिथम उसे फ्री में प्रमोट करता है |
उम्मीद करता हूँ की आपको इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो |
नोट:- आपका फीडबैक इस मंच की दिशा तय करेगा | इसे पुरा करने में मात्र 30 सेकंड लगेंगे | कृपया अपना फीडबैक ज़रूर दे - फीडबैक फॉर्म
"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"