वर्डप्रेस की वजह से ब्लॉग को बनाना बेहद आसान हो गया है | पर जब बात अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की हो, तो हम सभी गहरी सोच में पद जाते है | 

ऐसा इसलिए क्युकी इंटरनेट पर ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के बहुत से तरीके बताए गए है, पर यह नहीं बताया गया है की किस तरह के टूल को इस्तेमाल करके ब्लॉग पर ट्रैफिक (यानी विजिटर) को लाया जाए |

इन सभी टूल्स का इस्तेमाल करने से आप कोई Pro ब्लॉगर नहीं बनेंगे | पर आप एक अच्छे ब्लॉगर ज़रूर बन जायेंगे, जो अपने काम को सही से मैनेज कर पाए |

इन सभी टूल की संख्या मात्र 10 है, जैसे-जैसे आप इस ब्लॉगिंग फील्ड में आगे बढ़ेंगे, यह संख्या भी बढ़ेगी |

उम्मीद है की मेरे इस पोस्ट से आप यह जान पाएंगे की वह कोनसे Paid या free टूल है, जिसका इस्तेमाल आपको अपना चाहिए |

blog-par-traffic-lane-ke-liye-free-tools

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए यह 10 टूल ज़रूर इस्तेमाल करें |

  • Evernote: Evernote एक नोट-टेकिंग आप है | आप इसके फ्री प्लान में नोट लेने के साथ tasks और to-do lists के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है | अपने ब्लॉग के पेज और पोस्ट के लिए कंटेंट आईडिया आप यहाँ पर लिख सकते है | आप इसे रिसर्च करते समय इस्तेमाल करें |
  • Google Docs: गूगल डॉक्स को आप कंटेंट लिखने और उसे एक सूत्र में बढ़ने के लिए इस्तेमाल करें | गूगल डॉक्स आपको headings. bullet points और references को एक साथ लिख सकते है | याद रहे, आपका ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होए के बाद कैसा दिखेगा, यह आपको गूगल डॉक्स में आसानी से पता चल जायेगा |
  • Grammarly: यदि आप लिखते समय स्पेलिंग में गलतियां करते है, तो Grammarly टूल आपके लिए है | यह टूल आपकी सही तरह से वाक्य लिखने में मदद करेगा | आप इसे गूगल डॉक्स, एवरनोट, लिंक्डइन, फेसबुक और ईमेल पर इस्तेमाल कर सकते है | सीधे तौर पर नहीं, पर फिर भी यह टूल आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में मदद करेगा |
  • Google Search Console: Google Search console को पहले Web Master के नाम से भी जाना जाता था | यह टूल आपको यह बातयेगा की आपको ब्लॉग के कितने वेबपेज गूगल सर्च इंजन में रैंक हो रहे है | साथ में आप का ब्लॉग कितने कीवर्ड पर रैंक कर रहा है, उसका click रेट क्या है | कितने पेज गूगल न्यूज़ या Discover से ट्रैफिक पा रहे है |
  • Google Analytics: गूगल Analytics आपके ब्लॉग के लिए एक ऐसा टूल है जिसे आप केवल ट्रैफिक लाने के लिए ही नहीं, ट्रैफिक को समझने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है | यह टूल आपको बताता है की आपके ब्लॉग के विजिटर कहाँ से आ रहे है, आपके वेबसाइट पर कितना समय बिता रहे है, कोनसे वेब पेज पर जा रहे है और आपका कन्वर्शन रेट क्या है |
  • Semrush: नए कीवर्ड को अपने ब्लॉग पोस्ट में optimize करना किसी भी ब्लॉगर के लिए ट्रैफिक पाने में कारगर है | Semrush एक paid tool है, जिसकी मदद से आपको low competition कीवर्ड ढूढ़ने में मदद मिलेगी |
  • AnswerThePublic: यह टूल आपको FAQs की लिस्ट देगा | जिसे आप अपने ब्लॉग में लिखते समय अपने कंटेंट में जोड़ सकते है | कई बार आपने ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं होगा | पर इन FAQs की वजह से आप अछा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है |
  • PiktoChart: PiktoChart आपको वीडियो, पोस्टर और इन्फोग्राफ़िक बनाने में मदद करेगा | यह फ्री और paid, दोनों तरीके के ऑनलाइन मौजूद है | आप इसे सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए भी यूज़ कर सकते है | इसका main फोकस अच्छी infographics बनाना है |
  • Canva: यह टूल PiktoChart की तरह ही है, जो आपको फ्री में ब्लॉग बैनर, सोशल मीडिया पोस्ट्स और YouTube thumbnails बनाने में मदद करेगा | पर दोनों टूल्स में डिजाइनिंग के अलग-अलग एलिमेंट्स है | आपको दोनों का ही यूज़ करना सीखना चाहिए |
  • Tally: ब्लॉग बनाने से कुछ नहीं होता, आपको अपने ऑडियंस से फीडबैक भी लेने की आवश्यकता होती है | इस लिए आप Tally का इस्तेमाल करें | Tally को आप फ्री में survey forms बनाने के लिए यूज़ करें |

आपके पास यह सभी टूल है, जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है | 

यह टूल्स आपको केवल ट्रैफिक लाने में ही नहीं, ब्लॉग को अच्छे से रिसर्च करने, उसे लिखने, कंटेंट पब्लिश करने और अपने ब्लॉग की मार्केटिंग करने में मदद करेगा | ठीक वैसे ही जैसे एक PRO Blogger करता है |


PS: आप चाहे तो हमारे कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड एप्प भी Google Play Store से डाउनलोड करे सकते है | यह एकदम free ऐप्प है | WhatYouRemind LITE 

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook