आज के समय में फ्रीलांसिंग शुरू करनी थोड़ी आसान हो गयी है | क्युकी आपके आप एक से ज़्यादा प्लेटफार्म मौजूद है | पर फिर भी लोग परेशान है कि फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें क्युकी फ्रीलांसिंग से जुड़े भ्रम बहुत है | चलिए एक-एक करके इन सारे भ्रम को मैंने अपने उत्तर से दूर करने की कोशिश करता हूँ |

फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मन बनाना होगा कि आप एक बिज़नेस शुरू कर रहे है | फ्रीलांसिंग में आपको किसी और के लिए काम करने की बजाय खुद के लिए काम करना पड़ता है |

online-freelancing-kaise-shuru-kare


ऑनलाइन फ्रीलांसंग शुरू करने से पहले आपके दिमाग में ये सारे सवालों के जवाब ज़रूर होने चाहिए |

  • फ्रीलांसिंग में आप की क्या Skills है? { मतलब, आपके पास ऐसी कोनसी स्किल है, जो आप बेचेंगे }
  • फ्रीलांसिंग में आपका मार्किट क्या है ? { मतलब, किस तरह के क्लाइंट उस सर्विस की डिमांड करते है }
  • आप किस दाम पर अपनी सर्विस बेचेंगे ? { मतलब, किस दाम पर बेचेंगे तो आपको अच्छा प्रॉफिट होगा }
  • आपका पोर्टफोलियो क्या है ? { मतलब, आपने कितने प्रोजेक्ट उस तरह का किये है, और आपने क्या सिखा }
  • फ्रीलान्स क्लाइंट कहाँ से ढूंढे ? { मतलब, आपको अपने बिज़नेस के लिए कस्टमर कहाँ से मिलेंगे }

फ्रीलांसिंग के दौरान कुछ समय ऐसा होगा कि आपका बिज़नेस कुछ भी न कमा पाए | और कभी ऐसा होगा की जो आप एक महीने में कमाते हो, उसे आप एक हफ्ते में ही कमा ले |

मैं चाहता हूँ कि आप भी अपना फ्रीलान्स करियर शुरू करें, इसलिए आपको सलाह दूंगा की शुरुआत में आप Upwork, Fiverr जैसे फ्रीलांसिंग मार्किटप्लेस से ही शुरुआत करें |

क्युकि वहाँ पर पहले से ही लाखों फ्रीलांसिंग क्लाइंट मौजूद है | बाद में आप फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट ढूढ़ने के लिए - LinkedIn, Indeed जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी कर सकते है |

नोट:- आपका फीडबैक इस मंच की दिशा तय करेगा | इसे पुरा करने में मात्र 30 सेकंड लगेंगे | कृपया अपना फीडबैक ज़रूर दे -  फीडबैक फॉर्म 

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook