कोरोना के बाद एक ऐसा समय आया है की लोगो को घर बैठे काम करने की आज़ादी मिल गयी है |

आज की इकॉनमी को गिग (gig) इकॉनमी और क्रिएटर इकॉनमी की वजह से भी जाना जाता है | ख़ास कर भारत में इंटरनेट आपने की वजह से YouTube, फ्रीलांसिंग, और influencers जैसे नए करियर ऑप्शन चलन में आये है |

ऐसे में आपके भी दिमाग में यह आ रहा होगा की आप भी घर बैठे कोनसी जॉब कर सकते है | घर बैठे जॉब करने के कुछ नफ़े -नुकसान होते है, पहले ये जान लें |

ghar-baithe-konsi-job-kar-sakte-hai

घर बैठे काम करने के फ़ायदे:

  • ऑफिस आने-जाने का समय बचता है |
  • ऑफिस के साथियों से फालतू की बात चित नहीं होती |
  • फॉर्मल कपड़ों पर कम खर्चा |
  • आप किसी भी हालत में काम कर सकते है |
  • काम जल्दी खतम करके घूमने निकल जाइए |
  • आपकी सैलरी में मोटी बचत होगी |

घर बैठे काम करने के नुकसान:

  • वर्क-लाइफ बैलेंस बनाना मुश्किल होता है, ख़ास कर जब आपका बॉस पागल हो |
  • आप अकेलापन मह्सूस करेंगे, क्युकी आपके पास बात करने वाला कोई नहीं होगा | सिंगल लोगो की परेशानी |
  • आपका कोई मेंटर नहीं होगा, सभी काम आपको खुद सीख कर करना पड़ेगा |

ghar-baithe-konsi-job-kar-sakte-hai-2

हालिया बदलावों को देखा जाए तो आप पाएंगे कि घर बैठे काम करना केवल 2 ही तरीकों से हो सकता है - यदि आप एक फ्रीलांसर हो या फिर आपकी नौकरी, बॉस आपको घर से काम करने का विकल्प दे |

चलिए नज़र डालते है की किस तरह की नौकरी आपको घर से काम करने का विकल्प देती है ? जब भी नौकरी ढूंढें तो आप नौकरी की डिटेल पढ़ते समय इन 2 Job Types पर ध्यान दे |

  1. Remote - इसका मतलब यह होता है कि आप अलग शहर से भी, यानि की रिमोट लोकेशन से भी जॉब कर सकते है | आपका उस शहर या देश में होना ज़रूरी नहीं है |
  2. Hybrid - इसका मतलब होता है कि जॉब में On-site {ऑफिस में मौजूद रहना } और remote {ऑफिस से दूर रहकर भी } काम कर सकते है |

ज़्यादातर ऑफिस जॉब जैसे की डेवलपर, कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट और कंसल्टेंसी की जॉब में घर बैठे काम करने की आज़ादी होती है |

यदि आप एक फ्रीलांसर है तो भी आप आपने काम घर बैठे कर सकते है | इस जॉब में आपको बस अपने स्किल के अनुसार काम ढूढ़ना है | फ्रीलान्स की ज़्यादातर जॉब में आपको ऑफिस, क्लाइंट या बिज़नेस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है | साथ में आपको समय की आज़ादी मिलती है, आप जब चाहे अपना काम करने का समय ढूढ़ दे |

आप फ्रीलांसर के तौर पर कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एंट्री, अस्सिस्टेंट, सपोर्ट अस्सिस्टेंट, ऑनलाइन टीचर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया मैनेजर, कॉपीराइटर, वेब डेवलपर , एप्प डेवलपर,ट्रांसलेटर या SEO एनालिस्ट की जॉब कर सकते है |

नोट:- आपका फीडबैक इस मंच की दिशा तय करेगा | इसे पुरा करने में मात्र 30 सेकंड लगेंगे | कृपया अपना फीडबैक ज़रूर दे -  फीडबैक फॉर्म 

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook