फ्रीलांसिंग आज कल के समय का नया करियर ऑप्शन है | जहाँ पर किसी और के लिए काम करने की बजाय, आप खुद के लिए काम करते है | यह एक तरह से फुल टाइम या पार्ट टाइम सर्विस देना है |

फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको एक या एक से ज़्यादा स्किल आनी चाहिए | आप फ्रीलांसिंग क्लाइंट ढूँढ़ते है, जिन्हें वह स्किल की ज़रूरत है |

फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट 2 दिन से लेकर 1 साल तक का हो सकता है | पर अगर आपको अपना क्लाइंट अच्छा लगे, तो आप उसके साथ ज़्यादा समय के लिए भी काम कर सकते है |

आम तौर पर फ्रीलांसिंग के प्रोजेक्ट वीडियो एडिटिंग, मार्केटिंग, राइटिंग, कंसल्टेंसी, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वेब/ एप्प डेवलपमेंट और डिजाइनिंग से जुड़े होते है |

मैंने खुद भी अपने करियर की शुरुआत एक फ्रीलान्स कंटेंट राइटर के तौर पर की थी | आज के समय में मैं Upwork प्लेटफार्म पर एक "Top-rated" फ्रीलांसर में से एक हूँ | आसान भाषा में कहूँ तो मैं आज के समय में Upwork पर टॉप 10% फ्रीलांसर में आता हूँ |

आप भी जब एक "Top-rated" talent बनेंगे, तो आपको Upwork से कुछ इस तरह का ईमेल मिलेगा | 

freelancing-kya-hai-paise-kaise-kamye

अब आते है इस सवाल के दूसरे भाग पर, फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?

सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग करने के लिए कोई स्किल आनी चाहिए | यदि आपकी स्किल की मार्किट में डिमांड होगी, तो आपको फ्रीलांसिंग साइट से काम मिलेगा | उदाहरण के तौर पर, आज कल जैसे यूट्यूब की वजह वीडियो एडिटिंग की स्किल की बहुत डिमांड है |

जब आप कोई स्किल सीख लेंगे, जिसकी मार्किट में डिमांड है, उसके बाद आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपने असली नाम से अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा | यह फ्रीलांसिंग साइट Upwork, Fiverr, Freelancing डॉट कॉम, Guru, 99designs, और Truelancer हो सकती है |

इन साइट पर रजिस्टर होने के लिए आपको ईमेल आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और लोकल बैंक अकाउंट की ज़रूरत होगी |

शुरुआत में कुछ फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट Free में करने होंगे और अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा | एक बार आपका पोर्टफोलियो बन गया, आप का फ्रीलांसिंग करियर शुरू हो जायेगा | आपका क्लाइंट आपको आपके बनाये प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो से भांपेगा और काम देगा |

नोट:- आपका फीडबैक इस मंच की दिशा तय करेगा | इसे पुरा करने में मात्र 30 सेकंड लगेंगे | कृपया अपना फीडबैक ज़रूर दे -  फीडबैक फॉर्म 

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook