ऐसा अक्सर होता है की हम लोग यूट्यूब पर किसी ब्लॉग की एअर्निंग रिपोर्ट देखकर प्रभावित हो जाते है | और सोचते है कि हम लोग भी शुरुआत से ही इतने पैसे कमा लेंगे | जबकि ऐसा सोचना गलत है |

चलिए इस टॉपिक को थोड़ा बारीकी से जानते है | आप मुझे बताइये कि एक ब्लॉग कितने माध्यम से पैसे कमाता है ?

एक ब्लॉग इन सभी तरीकों से पैसे कमाता है |

  • ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा कर
  • ब्लॉग पर आपने वाले लोगों को सामान बेच कर (eCommerce साइट )
  • ब्लॉग पर एफिलिएट प्रोडक्ट बेच कर और उसकी कमीशन से
  • ब्लॉग पर sponsor कंटेंट पब्लिश करके
  • ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट / बैकलिंक बेच कर
  • ब्लॉग पर अपने ब्राण्ड के डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विस बेच कर

इन सभी को करने के लिए आपके पास एक अच्छा ब्लॉग ट्रैफिक होना चाहिए | माने की आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर लोग विजिट करें | ये ठीक वैसा ही है, जैसा किसी दूकान पर ग्राहक आते है |

जितने ज़्यादा ग्राहक आपकी दूकान पर आएंगे, आपकी सेल भी उतनी ही बढ़ेगी | जितनी आपकी सेल बढ़ेगी, उतना ही आप प्रॉफिट कमाएंगे |

blogging-se-kmaai-karna-kitna-asaan-hai

ब्लॉग पर भी जितना ट्रैफिक आएगा, उतनी ही उस ब्लॉग से कमाई होगी | फिर चाहे वह विज्ञापन दिखा कर हो, या कमीशन से |

इंटरनेट पर मौजूद बहुत से ब्लॉग की कमाई जीरो है, पर ऐसा क्यों?

ब्लॉग की कमाई जीरो है, ऐसा इसलिए क्युकी उनके ब्लॉग का ट्रैफिक जीरो है, या ना के बराबर है | तो ब्लॉग से कमाई कैसी होगी |

यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम होगा, तो ब्लॉग से कमाई करने में आपको दिक़्क़त आएगी | लेकिन मेरे पास कुछ रामबाण उपाय है, जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को पैसे छापने की मशीन में बदल सकते है |

  • यदि अभी आपने अपना ब्लॉग नहीं बनाया है, तो आप पहले अपनी ऑडियंस बनाने पर फोकस करें | यह audience building का काम सोशल मीडिया के माध्यम से हो सकता है |
  • यदि आप अपना एकदम नया ब्लॉग बना चुके है, तो ट्रैफिक लाने के लिए कीवर्ड रिसर्च पर फोकस करें | शुरुआत ने low competition कीवर्ड आपको ट्रैफिक दिला सकता है |
  • यदि आप ब्लॉग बना कर अपना काफी समय और पैसा अपने ब्लॉग पर लगा चुके है, इस हालात में आप paid ads का सहारा ले सकते है | अपने ब्लॉग पर फेसबुक और गूगल ऐड लगा कर ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजे |

अब आप यह तो समझ ही गए होंगे की ब्लॉगिंग से पैसे कमाना आसान है या मुश्किल | उम्मीद है, आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी |

नोट:- आपका फीडबैक इस मंच की दिशा तय करेगा | इसे पुरा करने में मात्र 30 सेकंड लगेंगे | कृपया अपना फीडबैक ज़रूर दे -  फीडबैक फॉर्म 

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook