पैसे वालों के लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत आसान है | आपका यह सवाल पूछना दर्शाता है की आपके पास पूर्व अनुभव नहीं है | नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना थोड़ा मुश्किल होता है |

ऐसा होने के 2 मुख्य कारण है,

  • आपके पास डोमेन अथॉरिटी नहीं है, इस लिए गूगल के पहले पेज पर रैंक होंना थोड़ा कठिन है |
  • आपके पास इतना अनुभव नहीं है कि वैल्यू देने वाला कंटेंट लिख सकें |

पर मैं आपको कुछ टिप्स देने वाला हूँ जो आपके काम आएगी |

blog-par-traffic-kaise-badhate-hai

इन 5 टिप्स के साथ आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है |

  • आप अपने ब्लॉग पर केवल ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में लिखें | ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर लिखने से आप न्यूज़ वेबसाइट के हाई कम्पटीशन से बच जायेंगे |
  • अपने ब्लॉग पोस्ट को low competition keywords के लिए टारगेट करें | Low कीवर्ड् को अपने ब्लॉग पर डालने की वजह से आपको कम, लेकिन सारा ट्रैफिक मिलेगा |
  • अपने लिखें हुए कंटेंट को सोशल मीडिया पर ज़रूर डाले | ऐसा करने से वह कंटेंट लोगों की नज़र में आएगा और वो भी आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे |
  • अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए अपनी खुद की ईमेल लिस्ट तैयार करे | ईमेल लिस्ट बनाने की वजह से आप जब मर्जी आने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है - लोगों के इनबॉक्स में ईमेल भेज कर |
  • अपने ब्लॉग टॉपिक से जुड़े हुए दूसरे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग को उनके प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते है |

इस तरह आप अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते है | याद रखिये कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना एक लम्बा प्रोसेस है | यह एक दिन में नहीं होगा |

अगर आप लगातार इस दिशा में काम करते रहेंगे, तो आप अपने ब्लॉग पर लाखों का ट्रैफिक ला कर, अनगिनत कमाई कर सकते है |

नोट:- आपका फीडबैक इस मंच की दिशा तय करेगा | इसे पुरा करने में मात्र 30 सेकंड लगेंगे | कृपया अपना फीडबैक ज़रूर दे -  फीडबैक फॉर्म 

"सुलेख पत्रिका का लक्ष्य है की आने वाले 10 सालों में 5 करोड़ नए लोगों को भारत में बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना | क्या आप भी इस सफर का हिस्सा बनेंगे ? अभी Subscribe कीजिये |"



About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook